गोलियों की बौछारों से आगज हुआ पंचायत चुनाव का प्रचार
गोलियों की बौछारों से आगज हुआ पंचायत चुनाव का प्रचार

गोलियों की बौछारों से आगज हुआ पंचायत चुनाव का प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव को सम्प्पन कराने को लेकर गोंडा जिला प्रशासन ने भले ही अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर जेल में निरुद्ध कर दिया लेकिन गोंडा जिले के लिए यह कोई मायने नही रखता यहां पर आए दिन कोई न कोई वारदात होती ही रहती है एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन और पुलिस शहर भर में तमगा पीट रही है पंचायत चुनाव को लेकर और बड़े बड़े दावे भी कर रही है अब तक न जाने कितने लोगों के ऊपर कार्यवाही कर चुकी हैं लेकिन जो अपराधी है उनके अंदर से पुलिस का खौफ निकल चुका है उनको पुलिस के कार्यवाही से कोई फर्क नहीं पड़ता है आए दिन कोई ना कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिया करते हैं
ताजा मामला गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घांचा बीकापुर का है जहाँ रात को 10 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से जिला गूंज उठा । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि बोलोरो गाड़ी में साड़ी भर कर क्षेत्र में बांट रहे थे जिसपर एक पक्ष वीडियो बनाने लगा तभी दोनों के बीच घमासान शुरू हो गया ओर एक दूसरे के बीच जबरदस्त फायरिंग शुरू कर हो गयी । ताबड़तोड़ फ़ायरिंग होने से दो लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँची गयी तब जा गोलियां आवाज शांत हुई घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीँ मामले की जाँच कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है प्रधान और पुर्व प्रधान के समथकों के बीच लगभग 40 से 50 राउण्ड फायरिंग हुई ,गोलियों की तड़तड़ाहट की गूँज लगभग आधे घण्टे तक चलती रही ।



