cricket

रिषभ पंत ने जड़े सात छक्के खेली शानदार पारी

रिषभ पंत ने जड़े सात छक्के खेली शानदार पारी

रिषभ पंत ने जड़े सात छक्के खेली शानदार पारी, इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है।टीम के विकेटकीपर रिषभ पंत ने एक शानदार पारी खेलते हुए मैच का माहौल बदल दिया तीन विकेट गिरने के बाद पंत ने मैदान पर कदम रखा और 77 रन की शानदार पारी खेलकर भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी।28 गेंद पर अर्धशतक बनाकर उन्होंने भारतीय टीम के स्कोर को तेजी दी और टीम ने 300 से उपर का स्कोर बनाया।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले शिखर धवन फिर रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाली। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। कप्तान कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए। वह एक पल के लिए भी दबाव में नजर नहीं आए और महज 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमा दी। इसके लिए उन्होंने 4 आसमानी छक्के लगाए तो वहीं 3 चौका लगाया। इस दौरान उनको दो बार फील्ड अंपायर ने आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लेकर खुदको बचाया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close