आशा कार्यकर्ताओं ने ए एन एम पर भद्दी -भद्दी गाली देने का भी लगाया हैं आरोप
आशा कार्यकर्ताओं ने ए एन एम पर भद्दी -भद्दी गाली देने का भी लगाया हैं आरोप

शिवपुरी : आशा कार्यकर्ताओं ने ए एन एम पर भद्दी -भद्दी गाली देने का भी लगाया हैं आरोप पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भटनावर का मामला उजागर हुआ है इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर Bmo पोहरी शशांक चौहान की मेहरबानी एवं (ए.एन. एम.) पत्रिका सिंह की दवंगीयाई से डिलेवरी कराने आने बाली महिलाओ का हो रहा हैं शोषण इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर Bmo के आदेश अनुसार टीकाकरण का कार्य मधुबाला दोहरे को सौंपा गया है और डिलेवरी का जिम्मा ए एन एम पत्रिका सिंह को सौंपा गया है लेकिन Bmo पोहरी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए टीकाकरण का कार्य कर रही मधुबाला दोहरे के साथ टीकाकरण का कार्य करती हुई नजर आ रही हैं ए एन एम पत्रिका सिंह बही इस ए एन एम का कार्य केवल डिलेवरी का काम हैं लेकिन जबसे इनको Bmo पोहरी ने आदेश दिया है उस दिन से आज दिनांक तक लगभग 3 माह से इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी डिलेवरी नही हुई हैं जहाँ तक कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 9 आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया हैं
जब आशा कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र की महिलाओ को डिलेवरी के लिए लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र भटनावर लेकर आती हैं तो डिलेवरी पॉइंट बंद मिलता हैं जब आशा कार्यकर्ता फोन से संपर्क करती हैं ए एन एम से तब आशा कार्यकर्ताओ को जवाब मिलता हैं कि आपके केंडिडेट से पूछ लो 1500 से 2000 रुपए हैं तो में आ जाउंगी नही तो आप और कही ले जाओ आशा कार्यकर्ता मकलीझरा,हरियाखेड़ी, मालवर्वे ,पुठबर्वे ,भटनावर की जब आशा कार्यकर्ताओं की अधिकारी इनकी सुपरबाईजर विनीता खटीक से बात की गई तब उन्होंने भी आशा कार्यकताओ की बात को सही ठहराते हुए स्वीकारा हैं इसके बाद जब mpw शर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकार कि बह अपनी मनमर्जी से चलती हैं और डिलेवरी पॉइंट बंद है शर्मा ने कहा bmo पोहरी के आदेश का नही हो रहा पालन