पंचायत चुनाव में बिनौर से सुनीता यादव और सचेंडी से भाजपा प्रत्याशी कमला सिंह ने जीत दर्ज की
पंचायत चुनाव में बिनौर से सुनीता यादव और सचेंडी से भाजपा प्रत्याशी कमला सिंह ने जीत दर्ज की

कानपुर:पंचायत चुनाव में बिनौर से सुनीता यादव और सचेंडी से भाजपा प्रत्याशी कमला सिंह ने जीत दर्ज की।पंचयात चुनाव में कल्याणपुर ब्लॉक में बिनौर जिला पंचायत से सुनीता यादव और सचेंडी जिला पंचायत से भाजपा प्रत्याशी कमला सिंह ने बाजी मारी,आर ओ की लापरवाही के चलते बिनौर से जिला पंचायत सदस्य को जीतने के कई घंटो बाद तक नहीं दिया गया था प्रमाण पत्र। कई घंटो तक प्रमाण पत्र न मिलने से प्रत्याशी के समर्थको का लगने लगा था जमावड़ा ।कई घंटो बाद उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद कानपुर जिला पंचायत भवन में बुलाकर रात करीब 1 बजे प्रमाण पत्र दिया गया।
जीते हुए प्रत्याशी कई घंटो तक सैकड़ों समर्थको के साथ धरने पर बैठे रहे।सुनीता यादव ने अपने निकटम प्रत्याशी को 464 वोट से हराकर बिनौर सीट पर कब्जा किया। वहीं सचेंडी जिला पंचायत से भाजपा प्रत्याशी कमला सिंह ने 1400 वोटों से जीत हासिल की ।