किसानों ने भारत बंद आवाहन पर नेशनल हाईवे पर बैठकर किया चक्का जाम
किसानों ने भारत बंद आवाहन पर नेशनल हाईवे पर बैठकर किया चक्का जाम

किसानों ने भारत बंद आवाहन पर नेशनल हाईवे पर बैठकर किया चक्का जाम श्रावस्ती में कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद के आवाहन पर फिर एक बार सड़कों पर किसानों का हुजूम दिखाई दिया जहां पर नेशनल हाईवे भिनगा बहराइच मार्ग को पूरी तरीके से जाम करके किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की इस मौके पर कई किलोमीटर का गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जिससे भीषण गर्मी में आने जाने वाले लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के भकला के पास बहराइच भिनगा मार्ग के नेशनल हाईवे पर आज किसानों ने कृषि कानून बिल के खिलाफ एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने फोरलेन को पूरी तरीके से जाम कर दिया जहां पर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई घंटे तक चले ये जाम के कारण कई किलोमीटर तक एक लंबा गाड़ियों का रेला लग गया वही इस बीच एंबुलेंस को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ी बल्कि किसानों ने एंबुलेंस को रास्ता तो दे दिया लेकिन जाम के कारण वह कई जगह घंटों तक फंसी रही वही किसानों के धान के पैसे से सरकार चुनाव लड़ रही है सरकार को हर हालत में कृषि कानून के तीनों बिलों को वापस लेना होगा वरना हम घरों को लौटने वाले किसान नहीं बल्कि धरने पर बैठे रहने वाले किसान हैं वहीं पुलिस ने और जिला प्रशासन ने किसानों को समझा-बुझाकर ज्ञापन लेकर इस धरने को समाप्त कराया




