
बिल्हौर : एसडीएम ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा आपको बता दें बिल्हौर तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे निर्माण में खनन माफियाओं ने सैकड़ों ट्रक डंपर अवैध मिट्टी खोदकर प्रशासन का काफी दिनों से चूना लगा रहे थे। जिसको लेकर प्राप्त शुक्रवार शाम 4:00 बजे प्राप्त सूचना पर एसडीएम बिल्हौर मीनू राणा मय शिवराजपुर थाना फोर्स को लेकर राधन गांव पहुंच गईं।
जहां पर मौके पर उन्होंने 4 मिट्टी से भरे अवैध डंपरों एवं एक पोकलैंड मशीन को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस प्रशासन को देखकर दो ट्रक डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए। खनन माफियाओं ने बुलंद हौसलों के चलते 12 से 13 फुट गहराई में मिट्टी का खनन कर भारी राजस्व का नुकसान किया। थाना शिवराजपुर पुलिस ने दो डंपरों को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले आई तथा दो डंपरों को पंचर कर घटनास्थल पर ही खड़ा करवा दिया एवं पोकलैंड मशीन को उतरीपुरा चौकी पहुंचा दिया गया। शिवराजपुर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त गाड़ियों को अंतर्गत धारा 207 में सीज कर दिया गया एवं खनन कार्यवाही के लिए खनन इंस्पेक्टर को अवगत करा दिया गया है जो आकर आगे की विधिक कार्रवाई करेंगे।