विराट कोहली ने केएल राहुल को कैसे बना दिया इतना ग्रेट बल्लेबाज
विराट कोहली ने केएल राहुल को कैसे बना दिया इतना ग्रेट बल्लेबाज

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में पहले अर्धशतक और फिर शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली और एक फिर से बता दिया कि, उन्हें ज्यादा दिनों तक रन बनाने से रोकना मुश्किल है।
कप्तान विराट कोहली उन पर काफी विश्वास करते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि, केेएल राहुल टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हैं साथ ही साथ वो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि, केेएल राहुल को सिमित प्रारूप में भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज बनाने में टीम के कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा हाथ है और इसका क्रेडिट उन्हें ही जाता है। टीम के कप्तान ने उन्हें हर बल्लेबाजी पोजिशन पर ट्राई किया है। जब एक नया खिलाड़ी आता है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने के लिए ये जरूरी है।