
शराब तस्करों ने अपनाया तस्करी का अनोखा तरीका शराब तस्कर जल के नाम पर ज़हर की कर रहे तस्करी
बिहार के अररिया में पुलिस ने वाटर फिल्टर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है..बता दें कि जिले के फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिमराहा एनएच 57 रेनू गेट के पास से मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि नागालैंड से पटना के लिए एक कंटेनर में नायाब तरीका अपनाते हुए शराब तस्करों ने विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब भरकर रखी है. भारी मात्रा में कंटेनर ट्रक संख्या एनएल 01एल 0126 पर वाटर फिल्टर बनाकर उसके अंदर ले जाया जा रहा है.
जिसके बाद पटना टीम ने सिमराहा पुलिस के सहयोग से एनएच 57 सिमराहा रेणु गांव के गेट के पास कंटेनर को जब्त कर तलाशी लेने की कोशिश की…बताया जा रहा है कि तलाशी के डर से चालक कंटेनर लेकर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. पुलिस द्वारा जब्त कंटेनर को सिमराहा थाना ले जाया गया. जहां गैस कटर के सहयोग से वाटर फिल्टर टैंक को काटा गया. जहां विभिन्न ब्रांडों के पांच सौ से ऊपर कार्टन शराब पुलिस ने बरामद की. मामले की पुष्टि सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने करते हुए बताया कि पुलिस और पटना टीम के द्वारा अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.