kanpur

काज़ी फाउंडेशन के महासचिव काज़ी नियाजुल हक के नेत्र में कराया गया चुनाव

काज़ी फाउंडेशन के महासचिव काज़ी नियाजुल हक के नेत्र में कराया गया चुनाव

काज़ी फाउंडेशन के महासचिव काज़ी नियाजुल हक के नेत्र में चुनाव कराया गया आपको बता दे की क़ाज़ी फाउंडेशन के चेयरमैन का चुनाव प्रेमनगर चमन गंज में सम्पन हुआ
51 मेम्बरों की कमेटी ने बैलट से चुनाव कराकर अपने नए चेयरमैन का चुनाव किया जिसमें दो लोगो ने नामांकन कराया 1,फ़ज़ल महमूद और 2, आफताब खान जिसमे फ़ज़ल महमूद ने आफताब खान को 20 मतो से हराकर चुनाव जीता फ़ज़ल महमूद और आफताब खान के बीच जिधा टक्कर देखने को मिली जिसमें फ़ज़ल महमूद को भारी मतों से जीत हासिल हुई हैं मुख रूप से, महासचिव क़ाज़ी नियाजुल हक ,फ़रहान लारी , लियाक़त अली , सिराज हुसैन,जावेद पटेल ,मुन्नू बिहारी,गुलज़ार कुरेशी,मोहम्मद सुहैल बंटी, साबिर कुरेशी, मोहम्मद लईक, नसीम खान ,आफताब खान , आमीर ऐन ,हाजी नाजिश ,हाफिज शकील , फखरे आलम ,वसीम मार्शल , इमरान आदी लोग शामिल रहे आपको आगे बताते चलते है की एक साथ दो त्यौहार पड़ने से लोगों में आपसी भाई चारा और सद्भावना की भावना रखता था आप शबे रात और होली पड़ने से जहाँ एक तरफ मुस्लिम त्यौहार शबे रात में हिन्दू भाइयो ने सहयोग किया तो वही मुस्लिम भाई भी पीछे नही रहे उन्होंने भी होलिका दहन को लेकर अपना योगदान दिया वही समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधानसभा के अध्यक्ष फरहान लारी से जब बात किया तो फरहान लारी ने बताया की यह शहर गंगाजमुना की तहज़ीब का शहर है यहाँ पर सभी धर्मों के समुदाय के लोगो का शहर है यहाँ पर सभी धर्मों के समुदाय के लोगो के त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं वही पर पुलिस भी काफी मेहनत करती दिखती हैं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close