Breaking NewsBulandshahr
होली के पावन पर्व पर गंगा स्नान कर रहे पांच लोग दो अलग अलग गंगा घाटों पर हादसे का हुए शिकार
होली के पावन पर्व पर गंगा स्नान कर रहे पांच लोग दो अलग अलग गंगा घाटों पर हादसे का हुए शिकार

बुलंदशहर :होली के पावन पर्व पर गंगा स्नान कर रहे पांच लोग दो अलग अलग गंगा घाटों पर हादसे का हुए शिकार, अनूपशहर के मस्तराम घाट पर पॉलिटेक्निक के छात्र प्रवीण जादौन और माडु घाट पर आशु की गंगा में डूबने से मौत, नर्सेना के माडु घाट पर तीन और लोग भी गंगा में डूबे अनूपशहर में गोताखोरों द्वारा छात्र प्रवीण का शव निकाला गया, नर्सेना में गोताखोरों ने गंगा से निकाली आशु की लाश गंगा में डूबे अतुल, निशांत और मनीष की तलाश अभी भी जारी, त्यौहार पर हादसों का शिकार होने वाले पांचों लोगों के परिवारों में मचा कोहराम ,बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र और नर्सेना थाना क्षेत्र के स्तिथ गंगा घाटों पर हुए हादसे