
कन्नौज :दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला 30 मार्च एक दैनिक समाचार पत्र के समाचार संकलन का कार्य करने वाले पत्रकार पर गुंडा प्रगति के दबंगों ने मामूली कहासुनी पर जानलेवा हमला कर दिया और पत्रकार को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीट दिया जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला से छिपटी निवासी पत्रकार सिद्धार्थ राजपूत एक दैनिक समाचार पत्र में समाचार संकलन का कार्य करते हैं । सोमवार को होली के उत्सव को लेकर रविवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे पत्रकार सिद्धारा को घर के सामने कोसी वर्क तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे इससे दिक्कत होने की बात कहकर पत्रकार ने डीजे बजा रहे लोगों से आवाज कम करने के लिए कहा आरोप है कि इस पर डीजे बजा रहे कल्लू यादव पुत्र सुरेश यादव अथवा प्रियांशु यादव उत्तर सुभाष यादव निवासी मोहल्ला शिवपुरी कोतवाली कन्नौज अपने अज्ञात साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए पत्रकार पर हमलावर हो गए और दौड़ा कर लाठी डंडों से मारने पीटने लगे जान बचाकर पत्रकार अपने घर की तरफ भागा उपरोक्त हुए पीछा करते हुए आ गए तथा घर में घुसकर मारपीट की पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उपरोक्त लोगों का एक बड़ा परिवार है जो क्षेत्र में दहशत और आतंक फैला कर लोगों को आए दिन डराया धमकाया करते हैं इससे यहां इनके यहां अराजक तत्वों का आना-जाना लगातार बना रहता है जिस कारण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता और इनका आतंक दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है पीड़ित पत्रकार ने कार्यवाही की मांग की है कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घायल पत्रकार को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है वही पुलिस हमलावरों पर कार्रवाई करने में जुट गई अभी तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।