Pratapgarh

प्रतापगढ़ में हाईटेंशन तार के चपेट मे आने से दम्पति की मौत

प्रतापगढ़ में हाईटेंशन तार के चपेट मे आने से दम्पति की मौत

प्रतापगढ़ में हाईटेंशन तार के चपेट मे आने से दम्पति की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम बच्चों के सिर से उठा मा – बाप का साया, खेती किसानी करके करता था परिवार का भरण पोषण लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हन्डौर पिपरहन के पुरवा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत ।परिवार में मचा कोहराम ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हन्डौर के पिपरहन के पुरवा निवासी रामलखन वर्मा 40 पुत्र सत्य नारायण वर्मा सुबह खेत में पानी लगाने के लिए गया था किन्तु खेत से लौट रहा था कि खेत मे गिरे हाईटेंशन तार के चपेट मे आ गया, पीछे आ रही पत्नी गायत्री देवी 35 ने बचाने का प्रयास किया किन्तु वह भी बिजली के चपेट मे आ गयी । जब तक परिवार व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचते तब तक पति पत्नी दोनो गंभीर रुप से झुलस चुके थे । ग्रामीणों ने आनन – फानन मे घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत‌ घोषित‌ कर दिया । जानकारी के मुताबिक दम्पति के चार बेटी व एक बेटा है जिसमे से खुशबू 18, सविता 16, बबिता 14, कविता 12, संगम 9 वर्ष के हैं । मां – बाप के मौत से पूरा परिवार साहेम है, बेटियों व बच्चों का रो – रोकर बुरा हाल है ।हादसे की जानकारी मिलने पर विश्वनाथगंज विधायक डॉ आरके वर्मा मृतक के घर पहुंचे सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर आर्थिक सहायता की मांग करेंगे
वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे गणेश प्रताप सिंह काशी ने ₹21000 की आर्थिक सहायता दी मृतक के बच्चों को

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close