BareillyCrime

पति की जिहादी मानसिकता ने ली पत्नी की जान धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

पति की जिहादी मानसिकता ने ली पत्नी की जान धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

पति की जिहादी मानसिकता ने ली पत्नी की जान धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

बरेली के चुरई दलपतपुर में धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी।
मृतका का अंतिम संस्कार करने के बाद मायके वाले रात में थाने पहुंचे। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति
और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोप है की डा. इकबाल से शादी करने के बाद उनकी पुत्री निशा ने अपना धर्म नहीं छोड़ा था।
पति कई माह से मेरी पुत्री पर धर्म परिवर्तन करने को दवाब देकर धमका रहा था। धर्म परिवर्तन न करने पर वह मेरी पुत्री
को प्रताड़ित कर रहा था। वह धर्म न बदलने पर जान से मारने और सारी संपत्ति दूसरी पत्नी के नाम करने की धमकियां दे रहा था।
26 अक्टूबर को भी उसने निशा पर धर्म बदलने को दवाब बनाया।
इंकार करने पर पति ने गला दबाकर निशा की हत्या कर दी।
पुलिस ने पति डा. इकबाल निवासी चुरई दलपतपुर एवं उसके साथियों के खिलाफ हत्या और विधि विरूद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिशेध
अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ दयाशंकर ने बताया मां
की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस विवेचना कर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close