न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा की उपस्थिति में 22 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा की उपस्थिति में 22 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

उन्नाव:न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा की उपस्थिति में 22 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न नगर पंचायत मोहान में मोहान चेयरमैन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 22 जोड़ों का विवाह कराया गया संपन्न जिसमें 18 जोड़े हिंदू व 4 जोड़े मुस्लिम थे 18 जोड़े हिंदुओं की शादी पूरी तरीके से हिंदू रीति रिवाज के साथ कराई गई 4 जोड़ी मुस्लिम की शादी मौलाना की उपस्थिति में मुस्लिम रीति रिवाज से करवाई गपूरा पंडाल महिलाओं व पुरुषों से पूरी तरीके से भरा हुआ था अंदर जाने से पहले मेन द्वार पर सैनिटाइज की पूर्ण रुप से व्यवस्था की गई थी मौके पर पहुंची न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा ने सभी को आशीर्वाद देकर चांदी की ज्वेलरी व उपहार भेंट किया साथ में सभी जोड़ों को 35,000 का चेक व बर्तन उपहार में दिए गए इसके पश्चात सभी जोड़ों ने एक साथ खाना खाकर मिष्ठान भी ग्रहण किया वही मौके पर उपस्थित मोहान चेयरमेन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग आज से दांपत्य जीवन में बंधकर कर नए जीवन की शुरुआत कर रहे मेरा आशीर्वाद है आप सभी लोग एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे और कहां जो आज मुख्यमंत्री विवाह योजना का कार्यक्रम चल रहा है वह हमारे मुख्यमंत्री जी की नेक पहल है मैं इसकी पूर्ण रूप से प्रशंसा करता हूं




