cricket

IPL 2021 के लिए रिषभ पंत को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

IPL 2021 के लिए रिषभ पंत को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स टीम ने मंगलवार को अपने नए कप्तान का ऐलान किया है। श्रेयस अय्यर के चोट के कारण आइपीएल 2021 से बाहर होने के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने रिषभ पंत को बतौर कप्तान नियुक्त किया है।रिषभ पंत को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, क्योंकि अय्यर चोट के कारण इस पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है। इसमें कोई शक नहीं कि इससे उनका कप्तानी करते वक्त मनोबल बढ़ेगा। कोचिंग ग्रुप उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है और हम इस सत्र के शुरू होने के लिए बेताब हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टेस्ट सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने पांचवें दिन 97 रनों की पारी खेली थी और मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई, जबकि चौथे और फाइनल टेस्ट के पांचवें दिन नाबाद 89 रनों की बदौलत भारत को ऐतिहासिक टेस्ट जीत भी दिलाई। यह सचमुच गर्व करने वाला पल है और मैं इसके लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं, क्योंकि इन लोगों ने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा। शानदार कोचिंग स्टाफ और कई सीनियरों के साथ रहते हुए मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close