Deoria

एक बेवस माँ की गुहार प्लीज मेरे बच्चे को बचा लो

एक बेवस माँ की गुहार प्लीज मेरे बच्चे को बचा लो

देवरिया :एक बेवस माँ की गुहार प्लीज मेरे बच्चे को बचा लो .एक बेवस माँ की गुहार प्लीज मेरे बच्चे को बचा लो यह गुहार है उतरप्रदेश के देवरिया जनपद की रहने वाली प्रियंका गुप्ता की जिनका चार माह का एक मासूम बच्चा है कबि जिसको स्पाइनल मस्कुलर ए ट्राफी नाम की एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज भारत मे नही है इस बीमारी का एक मात्र इलाज एक इजकेसन है जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है और यह इजकेसन यू एस ए से आएगा वह भी यह इजकेसन अगर बच्चे को दो साल के अंदर नही लगा तो तो उसकी मौत हो जाएगी इसी कारण मा पिता देश के प्रधानमंत्री मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री व जनता से मदद की गुहार लगा रहे है कि प्लीज मदद कर इनके मासूम बच्चे की जान बचाई जाय
जनपद के न्यू कालोनी मुहल्ले में कृष्ण शकर गुप्ता का परिवार है इनके बेटे मोहित की शादी प्रिंयका गुप्ता से हुई शादी के बाद 5 दिसम्बर को 2020 को प्रियंका ने जनपद के एक नरसिंग होम में प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया उसके बाद बच्चे के सर व पैर काम नही कर रहे थे तब मोहित व प्रियंका ने बच्चे को डॉक्टरों से दिखाना शरू किया तब डॉक्टरों सलाह दिया कि बच्चे को दिल्ली दिखाइये तब दोनो बच्चे को सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली ले गए जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रेफि नाम की बीमारी है जिसका एक मात्र इलाज एक इंजेक्सन है जो U S A से आएगा जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है यह सुनते ही माँ पिता दोनो के पैर के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई इतनी बड़ी रकम का बंदोबस्त कैसे होगा तब परिवार ने हिम्मत जुटाया और सोशल मीडिया के जरिये क्राउड फंडिंग के जरिये पैसा जुटाने की मुहिम शरू की
आज मा पिता दोनो जनता से गुहार लगा रहे है कि प्लीज हमारे बच्चे को बचा लीजिये माँ रो रही है की किसी तरह बच्चे को बचा लीजिये पिता मोहित गुप्ता एक सरकारी कर्मचारी है जो बिजली बिभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात है और अलीगढ़ जनपद में तैनात है इनका कहना है कि हम लोग मिडिल क्लास के हैं इतनी बड़ी रकम दो साल के अंदर कैसे जुटा पाएंगे केवल जनता और सरकार ही हमारी मदद कर सकती है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close