Mahoba

अराजकतत्वों द्वारा आग लगाए जाने के कारण बगल के खेत मे लगी आग खेत मे खड़ी गेहूँ की फसल हुई राख

अराजकतत्वों द्वारा आग लगाए जाने के कारण बगल के खेत मे लगी आग खेत मे खड़ी गेहूँ की फसल हुई राख

महोबा:जंगल मे अराजकतत्वों द्वारा आग लगाए जाने के कारण बगल के खेत मे लगी आग खेत मे खड़ी गेहूँ की फसल हुई राख ।मामला जनपद महोबा के ब्लॉक पनवाड़ी के अंतर्गत आने वाले नटर्रा का है जहाँ अराजकतत्वों के द्वारा जंगल मे आग लगाई गई धीरे धीरे आग जंगल से सटे खेत मे जा लगी।खेत मे आग लगते देख आसपास के लोगो ने आग बुझाने के लिए दौड़ लगा दी और अपने अपने स्तर से आग को काबू करने में जुट गए । लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता उसके पहले ही किसान रामसनेही की आठ बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । किसान रामसनेही के दो लड़के है जिनके साथ मिलकर कुल आठ बीघा खेती में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था ।किसान का परिवार अब दाने दाने को हुआ मोहताज ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close