बिल्हौर में एक्सीडेंट से पत्नी की हुई मृत्य, पति गंभीर घायल
बिल्हौर में एक्सीडेंट से पत्नी की हुई मृत्य, पति गंभीर घायल

बिल्हौर:बिल्हौर में एक्सीडेंट से पत्नी की हुई मृत्य, पति गंभीर घायल आपको बता दें धनीराम एवं उनकी पत्नी गंगा देवी निवासी ग्राम हंद नरेगा, मानीमऊ जिला कन्नौज खेतों में मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। इसी के चलते बुधवार शाम को अरौल चौकी क्षेत्र के हंसौली काजीगंज के पास से खेत में काम करके घर के लिए निकले थे और जैसे ही यह लोग जीटी रोड पर आए तभी सामने से मोटरसाइकिल चालक गोपाल कटियार पुत्र राजबहादुर कटियार निवासी ग्राम नेहरा ठठिया जिला कन्नौज जो बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ग्राम हलपुरा से अपनी बहन के यहां से वापस अपने घर जा रहा था जिसने उपरोक्त गंगा देवी एवं धनीराम को टक्कर मार दी जिससे यह लोग सड़क पर गिर गए, तभी अरौल से मानीमऊ की ओर जा रही सफेद वैगनआर नंबर यूपी 78 एफपी 0898 ने गंगा देवी एवं धनीराम पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे घटनास्थल पर ही गंगा देवी की मृत्यु हो गई और धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट की वजह से जीटी रोड के बगल में निर्माणाधीन हाईवे पर वैगनआर पहुंच गई जिससे उसका एक टायर फट गया लेकिन वैगनआर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य चालू किया व अरौल पुलिस को सूचना दी। जिसपर तत्काल प्रभाव से अरौल पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एंबुलेंस से गंभीर घायल धनीराम एवं मृतक उनकी पत्नी गंगा देवी व मामूली घायल मोटरसाइकिल चालक गोपाल कटियार को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में धनीराम का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से हैलट अस्पताल रिफर कर दिया व गोपाल कटियार का भी उचित उपचार करते हुए मामूली चोटे होने की वजह से उसे घर भेज दिया। अरौल पुलिस द्वारा मृतक गंगा देवी की पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
अरौल पुलिस के तत्काल एक्शन से पकड़ी गई वैगनआर आपको बता दें मौके से फरार हुई वैगनआर को अरौल चौकी इंचार्ज विमल बैगा, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, मनीष वर्मा, राजवीर एवं हेड कांस्टेबल दुर्योधन सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से वैगनआर का पीछा किया गया जो कन्नौज जिले के हरदोई मोड़ पर पकड़ी गई। पुलिस को आता देख मौके से चालक फरार हो गया। अरौल पुलिस के द्वारा वैगनआर को अरौल चौकी लाया गया। अरौल चौकी इंचार्ज विमल बैगा ने बताया कि जल्द ही वैगनआर चालक को भी पकड़ लिया जाएगा।