ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर ने किया स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर ने किया स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर ने किया स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का समर्थन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को फिर से देश का नेतृत्व करने की बात करते हुए सुनना रोमांचक है। इस हफ्ते की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से नेतृत्व करने की इच्छा के बारे में बात की थी।नाथन लियोन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर किए गए पॉडकास्ट में कहा, “यह रोमांचक है कि स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह फिर से कप्तानी चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से बहुत कुछ सीखा है और लगता है कि वह फिर से एक महान काम कर सकते हैं। अगर वह चाहते हैं तो मेरी नजर में वह ऐसा कर सकते हैं कई बार ऐसा हुआ है कि स्मिथ अपने ज्ञान के दम पर पास हुए हैं। (उनके पास) एक महान क्रिकेट दिमाग है और इस खेल को ज्यादातर लोग देख सकते हैं। जब से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है। उसके बाद से कप्तान टिम पेन को बदलने की आलोचना हुई है।स्मिथ ने राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए खुले रहने के बारे में बात की तो कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि यूनिट टिम पेन (टेस्ट कप्तान) और आरोन फिंच (सफेद गेंद के कप्तान) के साथ अच्छे हाथों में है।