Breaking News
घाटमपुर पहुंचे आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का अधिकारियों ने किया स्वागत
घाटमपुर पहुंचे आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का अधिकारियों ने किया स्वागत

घाटमपुर:घाटमपुर पहुंचे आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का अधिकारियों ने किया स्वागत, आगामी पंचायत चुनाव को लेकर नव नियुक्त sp आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने सर्कल के सभी पुलिस कर्मियों के साथ के बैठक ,बैठक में शान्ति ढंग से पंचायत चुनाव कराने के दिये निर्देश संवेदनशील इलाकों में पुलिस की बढ़ेगी गस्त अवैध शराब व हथियारों को जल्द से जल्द जब्त करने के दिये निर्देश आचार संहिता लागू होने पर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार जल्द जेल भेजने की व पुलिस कार्यप्रणाली से कड़ाई पालन करने की कही बात ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी घाटमपुर तहसील परिसर के मीटिंग हाल में हुई बैठक