सलमान ने फिर मारी बाजी बने इंडियन टेलीविजन पर ‘मोस्ट पॉपुलर होस्ट’
सलमान ने फिर मारी बाजी बने इंडियन टेलीविजन पर ‘मोस्ट पॉपुलर होस्ट’

सलमान ने फिर मारी बाजी बने इंडियन टेलीविजन पर ‘मोस्ट पॉपुलर होस्ट’ के भाईजान यानी सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में भले ही व्यस्त हों, लेकिन हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस 14 में सलमानका दमदार अंदाज नजर आया था. फैंस का कहना है कि वो सलमान खान के लिए ही बिग बॉस को देखते हैं. और अब ये बात साबित होते हुए भी नजर आ रही है. जी हां सलमान को इंडियन टेलीविजन पर ‘मोस्ट पॉपुलर होस्ट’ का खिताब दिया गया है. रियलिटी शो बिग बॉस 14 पिछले महीने फरवरी में ही खत्म हुआ है. शो को सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था और कोई भी आसानी से कह सकता है कि इंडियन टेलीविजन ने उनसे ज्यादा लोकप्रिय होस्ट नहीं देखा है यही वजह है कि शो की सफलता और सलमान खान की होस्टिंग पर कोई संदेह नहीं है.बिग बॉस 14 के फिनाले के दौरान, 15वें सीजन के साथ शो की वापसी को लेकर खूब चर्चा हुई थी, जो शो की सफलता बयां करने के लिए बहुत है. इस शो के लिए सलमान लगातार 12वीं बार मेजबानी करेंगे, जो एक दुर्लभ उपलब्धि है. शो में सलमान की एंट्री के बाद पिछले 11 वर्षों में, बिग बॉस की टीआरपी प्रत्येक सीजन के साथ इतनी बढ़ गई है, जितनी पहले कभी नहीं थी. शो की लोकप्रियता और पहुंच, दस गुना बढ़ गई है.इसको जानना मुश्किल है कि क्या यह उनका आकर्षण है या उनकी लोकप्रियता है जो सभी को हर वीकेंड पर अपनी ओर खींच लेता है. शो में जब सलमान हंसते है तो पूरा देश उनके साथ मुस्कुराता है. और जब वह गुस्से में होते है, तो न केवल बिग बॉस के प्रतियोगी बल्कि दर्शकों के भी पसीने छूट जाते हैंफिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो थिएटर मालिकों के लिए उठाया गया बेहद अहम कदम है.