चकराए फैंस महेश बाबू की ‘जुड़वां बेटियों’ को देखकर कहा कब हुआ ये ?
चकराए फैंस महेश बाबू की ‘जुड़वां बेटियों’ को देखकर कहा कब हुआ ये ?

चकराए फैंस महेश बाबू की ‘जुड़वां बेटियों’ को देखकर कहा कब हुआ ये ?साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को लाइमलाइट हासिल करना, बखूबी आता है। पिता महेश बाबू की तरह उनकी बेटी सितारा भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। यही वजह है कि सितारा घट्टामनेनी की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सितारा घट्टामनेनी ने एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। जिसे देखकर महेश बाबू के फैंस भी चौेंक गए हैं। सितारा घट्टामनेनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। जिसे उन्होंने फोटोशॉप कराकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सितारा घट्टामनेनी ने पूरे स्वैग में फोटोशूट करवाया है। सितारा घट्टामनेनी को अपने मम्मी-पापा की तरह फिल्मी दुनिया में आने का क्रेज है। जिसकी ट्रेनिंग वो अभी से ही ले रही है सितारा घट्टामनेनी अक्सर फोटोशूट्स करवाती हैं।



