Pratapgarh
विश्वनाथगंज विधायक डॉ आरके वर्मा पहुंचे होली मिलन समारोह में
विश्वनाथगंज विधायक डॉ आरके वर्मा पहुंचे होली मिलन समारोह में

प्रतापगढ़:विश्वनाथगंज विधायक डॉ आरके वर्मा पहुंचे होली मिलन समारोह कार्यक्रम में लोगों ने विधायक का किया जमकर स्वागत विधायक ने भी जनता को माला पहनाकर किया स्वागत और लोगों पर पुष्पों की वर्षा करके होली की शुभकामना दी है विधायक ने विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमको विधायक बनाया है जनता का मदद करना एवं क्षेत्र का विकास करना एकमात्र हमारा उद्देश्य है और विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है एवं सई एवं लोनी नदी घाट पर पुल बनाया जा रहा है जनता की राह आसान करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहे लाल प्रताप सिंह उर्फ संतोष डॉ उमेश प्रताप सिंह अजय सिंह ठेकेदार पाल कोटेदार अन्य बहुत से लोग रहे मौजूद