Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)

डीएफसीसी फोरलेन में काम करते समय विद्युत करंट लगने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा

डीएफसीसी फोरलेन में काम करते समय विद्युत करंट लगने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा

कानपुर देहात: डीएफसीसी फोरलेन में काम करते समय विद्युत करंट लगने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा साथ मे काम कर मजदूरों ने झुलसे मजदूर को सीएचसी झींझक लेकर पहुंचे जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मिली जानकारी के मुताबिक डीएफसीसी कॉरिडोर में काम चल रहा है ।रेंट स्टेड संस्था द्वारा मजदूर लगाकर फोरलेन में लाइन मरम्मत का कार्य चल रहा था ।गुरुवार को पावर ब्लाक लेकर फीटर का काम किया जा रहा था।रेलवे स्टेशन अम्बियापुर व झींझक के मध्य 28 वर्षीय उदय सोरेन निवासी शांतिपुर कोचपारा जनपद उत्तर दिनाजपुर बंगाल फोरलेन में फीटर का काम कर रहा था।तभी दोपहर करीब ढाई बजे अचानक उदय सोरेन विद्युत करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। साथ मे काम कर रहे मजदूरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झींझक लेकर पहुंचे जंहा अस्पताल में मौजूद डॉ जीडी सचान ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।मृतक अपने पीछे पत्नी फूलमनी मार्डी, बेटी अनुष्का 1 वर्षीय, माँ ताला मोय को छोड़ गया। सुपर वाइजर बलिराम पासवान ने बताया कि पावर ब्लाक दोपहर 12 बजे से 3:15 बजे तक लेकर काम किया जा रहा था। घटना की सूचना रूरा थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे सिठमरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close