
बिल्हौर :प्रधानी चुनाव की रंजिश में युवक को मारी गोली आपको बता दें जितेंद्र सिंह पुत्र दया सिंह निवासी ग्राम गदनपुर अहार थाना बिल्हौर की भाभी सरोजनी देवी पत्नी प्रमोद यादव गदनपुर आहार से प्रधानी का चुनाव लड़ने जा रही थी। इसी को लेकर पूर्व प्रधान ने भी सरोजनी देवी का समर्थन कर दिया जिसकी वजह से विरोध में खड़े प्रत्याशियो को हार का डर सताने लगा जिसको लेकर कल बुधवार शाम 8:30 बजे बलदेव, संतोष निषाद, नीरज पुत्र सुखलाल, पृथ्वीराज आदि आधा सैकड़ा लोगों ने जितेंद्र सिंह को गांव में घेर लिया और उस पर भाभी सरोजनी देवी को चुनाव में बैठ जाने के लिए दवाब बनाया। जितेंद्र ने भाभी को चुनाव में बैठने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने धमकी दी कि यदि तुम कल घर से बाहर सड़क पर निकले तो तुमको देख लेंगे। उपरोक्त धमकी की जानकारी चचेरे भाई राहुल ने दी। चचेरे भाई राहुल ने बताया कि मामला बढ़ता देख जितेंद्र को हम लोग वापस अपने घर ले गए।गुरुवार शाम लगभग 8:00 बजे जितेंद्र सिंह को गांव में ही स्थित जंगल की तरफ आंवला के पेड़ के निकट गोली मार दी गई। घरवालों को जैसे ही जानकारी हुई, तत्काल प्रभाव से जितेंद्र को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल लेकर आए। जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिल्हौर डॉ अरविंद भूषण के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिक उपचार करते हुए हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।हैलट अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों पैनल के द्वारा बेहतर इलाज के करते हुए जितेंद्र सिंह को बचाया गया। जिसका बेहतर उपचार हेतु उसे रात्रि 12:30 बजे डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा की टीम के नेतृत्व में एक इंटरकोस्टल ड्रेनेज ट्यूब ऑपरेशन करते हुए सुचारू रूप से ठीक किया गया और उसे हैलट अस्पताल के 6 नंबर वार्ड के 36 नंबर बेड पर शिफ्ट कर बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया अब जितेन सिंह की स्थिति नॉर्मल है।