नए साल के दिन मिला जनता को बड़ा झटका, LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी
नए साल के दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है... सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं

नए साल के दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है… सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं… आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है… गैस सिलेंडर के दामो में 25 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है… इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है… वहीं राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह सिलेंडर अपने पुराने रेट पर मिल रहे हैं….
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों की बात करें तो दिल्ली में 1769 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1721 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1870 रुपये प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 1917 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है… घरेलू गैस सिलेंडर के दोमों की बात करें तो दिल्ली में 1053 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1079 रुपये प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर है