ज़मीनी पुरानी रंजिश को लेकर किया जान लेवा हमला
ज़मीनी पुरानी रंजिश को लेकर किया जान लेवा हमला

फ़तेहपुर: ज़मीनी पुरानी रंजिश को लेकर किया जान लेवा हमला उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्दौली गाँव में पुरानी ज़मीनी रंजिश के चलते लाठी-डंडे व अवैध हथियार से लैश बेखौफ दबंगो ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ाई कर हमला बोल दिया। दबंगो ने परिवार के कई लोगो को घेर कर बेरहमी से मारा पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने पहले अवैध तमंचा से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई। फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई किया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे और ग्रामीणों से गुहार लगाते रहे लेकिन, दबंगो के आतंक के चलते गांव वाले भी बचाव के लिए आगे नही आये। फिलहाल हमले में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बावत पुलिस का कुछ और ही कहना है।सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षो के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जबकि फायरिंग का आरोप सरासर गलत एवं निराधार है। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।


