shivpuri

बैराड़ थाना प्रभारी ने मास्क न लगाने पर दी चेतावनी ।

बैराड़ थाना प्रभारी ने मास्क न लगाने पर दी चेतावनी ।

शिवपुरी: बैराड़ थाना प्रभारी ने मास्क न लगाने पर दी चेतावनी । कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस और सख्त हो गई है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसका पालन कराने के लिए बैराड़ थाना पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप से क्षेत्र में बैराड़ थाना पुलिस जगह-जगह लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाते नजर आ रही है। बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने गुरुवार को पुलिस टीम के साथ बाजार में आए लोगों व दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। सतीश सिंह चौहान ने बताया कि बिना मास्क पहने बाजार आने वाले लोगों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ा गया है। और दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क वाले को समान नही दे और दुकान के आगे रस्सी बांधे इसके बाद भी यदि आदेशों की अवहेलना होती है तो ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे।पुलिस ने सभी लोगों से सरकार की ओर से जारी अडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की है। बिना अनुमति और गैर जरूरी कार्य के लिए गाड़ी लेकर आने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है। बेवजह बिना मास्क के घूमने की अनुमति किसी को नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर चलानी कार्यवाही हो सकती है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close