
बदायूं :तिगुलापुर गाँव पहुंची जिलाधिकारी दीपा रंजन। आपको बता दें कि मूसा झाग थानाक्षेत्र के अन्तर्गत गांव तिगुलापुर में जहरीली शराब के पीने से हुई दो लोगो की मोत।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दीपारंजन व एसएसपी संकल्प शर्मा पहुंचे गाँव तिगुलापुर। जिलाधिकारी ने स्थित का जायजा लिया। व पीड़ित परिवारों से मिलीं। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के चलते बांटी गयी ज़हरीली शराब से दो लोगों की मोत व एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी है। जिसेको उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोई भी दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें दो पंचायत प्रत्याशी व एक प्रधान बताया जा रहा है। डीएम ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।




