अगर 2023 का वर्ल्ड कप नहीं जीती बांग्लादेश की टीम तो फिर शाकिब अल हसन उठाएंगे ये कदम
अगर 2023 का वर्ल्ड कप नहीं जीती बांग्लादेश की टीम तो फिर शाकिब अल हसन उठाएंगे ये कदम

अगर 2023 का वर्ल्ड कप नहीं जीती बांग्लादेश की टीम तो फिर शाकिब अल हसन उठाएंगे ये कदम बांग्लादेश की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 2027 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर बांग्लादेश की टीम मेगा इवेंट के 2023 संस्करण को जीतने में विफल रहती है तो वे फिर 2027 के विश्व कप में भी खेलेंगे। बाएं हाथ के गेंदबाज ने 11 विकेट भी चटकाए थे, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हॉल भी शामिल था। हालांकि, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने, लेकिन शाकिब अल हसन पुरस्कार जीतने के दावेदारों में से एक थे। बांग्लादेश के यूट्यूब चैनल दराज को दिए इंटरव्यू में शाकिब ने कहा है,वर्ष 2023 में मेरा आखिरी विश्व कप है। अगर बांग्लादेश नहीं जीतता है, तो मैं 2027 तक जारी रहूंगा।पिछले महीने 34 साल के हुए शाकिब अल हसन अभी रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, “मेरी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है।