
बिल्हौर :महिलाओं ने बीयर के ठेके पर लगाया ताला बिल्हौर के शांति नगर मोहल्ले के एक घर में बियर का ठेका खोला गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह ठेका किसी अन्य जगह पर इश्यू हुआ था परंतु ज्यादा कमाई के चक्कर में ठेके मालिक ने उपरोक्त वियर शॉप को बस्ती के बीच में खोल दिया।चूंकि मानक के अनुसार कोई भी ठेका स्कूल एवं मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए लेकिन उपरोक्त ठेके के निकट मंदिर भी है तथा निकट ही प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केंद्र दीप गार्डन भी स्थित है।महिलाओं ने मोहल्ले में शांति बनाए रखने एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उपरोक्त बियर शॉप में ताला लगा दिया तथा इसके उपरांत चाबी को बिल्हौर प्रशासन को सौंप दी। महिलाओं ने ठेके के संबंध में उप जिलाधिकारी बिल्हौर के नाम एक प्रार्थना पत्र भी दिया।