‘ये दिल आशिकाना’ का एक्टर एक हिट देकर हो गया गायब
'ये दिल आशिकाना' का एक्टर एक हिट देकर हो गया गायब

‘ये दिल आशिकाना’ का एक्टर एक हिट देकर हो गया गायब बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हुए जो अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गए। लेकिन कुछ समय बाद कहां गायब हुए, कोई नहीं जानता।ऐसे ही एक एक्टर हैं करन नाथ जिन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में लीड रोल प्ले किया था पहली फिल्म से वह सुपरहिट भी हुए थे लेकिन बाद के दिनों में उनकी फिल्में नहीं चलीं। इस फिल्म का गाना ‘उठा ले जाऊंगा’ और ‘ये दिल आशिकाना’ बहुत हिट हुआ था। करण नाथ माधुरी दीक्षित के मैनेजर राकेश नाथ के बेटे हैं।ये दिल आशिकाना’ की सफलता के बाद भी करण नाथ का करियर ट्रैक पर नहीं आया और डगमगाता रह गया। एक-एक करके करण की आने वाली सभी फिल्में फ्लॉप होती चली गईं और उसी तरह करण भी फ्लॉप एक्टरों की लिस्ट में शुमार हो गए। फिल्मों की जबरदस्त असफलता से करण नाथ डिप्रेशन में रहने लगे। इसका खुलासा उन्होंने 2003 में दिए एक इंटरव्यू में भी किया था