entertainment
अक्षय कुमार से अमिताभ बच्चन तक स्टार्स के हमशक्ल को देखकर खा जाएंगे धोखा!
अक्षय कुमार से अमिताभ बच्चन तक स्टार्स के हमशक्ल को देखकर खा जाएंगे धोखा!

कई बॉलिवुड सितारों के हमशक्ल सामने आए हैं लोगों का मानना है कि दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं। फिलहाल, कई बॉलिवुड सितारों के हमशक्ल (Bollywood Celebrities Duplicate) सामने आए हैं जो हूबहू इनकी तरह नजर आते हैं। स्टार्स के इन हमशक्ल में से कुछ ने तो खूब नाम कमाया तो कुछ का बाद में पता ही नहीं चला। कुछ फिल्म स्टार्स के हमशक्ल ने तो इंडस्ट्री में भी काम किया है।बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के कई हमशक्ल हैं। उनमें से एक आंध्र प्रदेश के गोपी हैं। लोग उन्हें ‘आंध्रा अमिताभ’ के नाम से जानते हैं। गोपी के न सिर्फ अमिताभ बच्चन से फीचर्स मिलते हैं बल्कि उनमें फिल्मों को लेकर काफी जुनून है।सोशल मीडिया ने सैफ अली खान के हमशक्ल को भी खोज निकाला और उसकी एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।