kanpur
चकेरी में नियमों व प्रोटोकॉल को दरकिनार कर इंसान ही बाट रहा इंसान को मौत का कोरोना
चकेरी में नियमों व प्रोटोकॉल को दरकिनार कर इंसान ही बाट रहा इंसान को मौत का कोरोना

कानपुर:चकेरी में नियमों व प्रोटोकॉल को दरकिनार कर इंसान ही बाट रहा इंसान को मौत का कोरोना।चकेरी फल व सब्जी मंडी मे कोविड नियम तार तार उड़ गई सारे नियमो की धज्जियां।बिना मास्क व सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किये बिना हजारों लोग आम दिनों की तरह पहुंचे चकेरी मे बेधड़क सजी सब्जी मंडी। कानपुर में कोरोना से रिकॉर्ड 57 की मौत 1274 नए केस फिर भी नहीं है सब्जी मंडी वालों में और खरीदारों में करोना का भय जमकर बाटा एक दूसरे को मौत का करो ना प्रशासन मौन।ठूस ठूस कर सवारी भरते साधारण दिनों की तरह संचालित टेंपो व ई रिक्शा चालकों के आगे आंख कान बंद किये असहाय पुलिस प्रशासन नतमस्तक।कोरोना नियमों को न मानने वाले बेधड़क सब्जी, फल क्रेता-विक्रेता के आगे चकेरी में पुलिस कमिश्नरी पूरी तरह से ध्वस्त।