Kanpur Nagar

होली गंगा मेला में कोरोना से बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया गया

होली गंगा मेला में कोरोना से बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया गया

कानपुर :होली गंगा मेला में कोरोना से बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया गया ऐतिहासिक होली गंगा मेला कानपुर में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापार महासभा व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया ने सत्य प्रकाश गुलहरे व योग गुरु ज्योति बाबा के नेतृत्व में कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए नि:शुल्क मास्क वितरण किया गया,इस मौके पर संपन्न हुए गंगा सेवा सम्मान समारोह में प्रदेश के ख्याति लब्ध समाजसेवी पत्रकार बंधुओं व सरकारी अधिकारियों के साथ विधायक व सम्मानित प्रदेश सरकार के मंत्रियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया,प्रदेश में सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रदेश महामंत्री संगठन अनूप अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को प्राथमिकता देते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है इसीलिए शीघ्र ही हम सब समाजसेवी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विशेष रूप से सम्मानित कर गौरववर्धन प्राप्त करेंगे । दलितों के उत्थान के लिए पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से अंबेडकर की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने वाले राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रविशंकर हवेलकर प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रदेश सलाहकार सदस्य को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करने के बाद वयोवृद्ध प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने आशीर्वाद देते हुए सभी से प्रदेश सरकार की अंत्योदय की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा द्वारा भारत के बचपन को नशा प्रदूषण और कुपोषण से बचाने हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की । सम्मानित होने वाले प्रमुख महानुभाव डॉक्टर आरएन चौरसिया निवर्तमान अध्यक्ष आईएमए कानपुर, डॉ मनीष बिश्नोई डेंटल सर्जन, रवि शंकर हवेलकर,राजेंद्र पांडे, दुर्गा प्रसाद सोनी,विजय प्रताप सिंह,दीपक सचान एसडीओ स्वरूप नगर, सौरभ गुप्ता,सुभाष अग्रवाल,डॉ अर्चना गुप्ता, बीना अग्रवाल, विक्रम सिंह पाल, गणेश गुप्ता, गीता पाल सोशल एक्टिविस्ट इत्यादि थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close