Kaushambi
खेत की सिंचाई कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या!परिजनों में मचा कोहराम
खेत की सिंचाई कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या!परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी :खेत की सिंचाई कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या!परिजनों में मचा कोहराम कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना अन्तर्गत रावतपुर चौकी क्षेत्र के बरांव गांव में बीती रात लगभग 8:30 बजे खेत में लगे केला की सिंचाई कर रहे राम भजन पुत्र स्व. बैजनाथ उर्म लगभग 48 की गोली मारकर हत्या कर दी गई,उसके बाद हत्यारों ने सिर और चेहरा ईंट पत्थर से कूंच डाला।मृतक का शव उसके निजी नलकूप से कुछ ही दूरी पर केला के खेत की मेढ़ पर खून से लथपथ पड़ा था,लोगों द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई,परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े लड़के ने हल्का थाना में अपने चार सगे संबंधियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर हत्यारों की तालाश में जुट गई है।