kanpur

विद्युत जर्जर तार टूटने से गेंहू की फसल में लगी भीषण आग

विद्युत जर्जर तार टूटने से गेंहू की फसल में लगी भीषण आग

कानपुर देहात :विद्युत जर्जर तार टूटने से गेंहू की फसल में लगी भीषण आग विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आएदिन बड़े बड़े हादसे होते हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधे हुए हैं। वहीं विद्युत जर्जर तार टूटने से गेंहू की फसल में भीषण आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ बीघा फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।आपको बता दें कि कानपुर देहात के झींझक ब्लॉक क्षेत्र स्थित कुन्तलिया गांव निवासी बाबू सिंह के खेत पर अचानक विद्युत जर्जर तार टूट गया और आग भीषण लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। काफी कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक डेढ़ बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल शैफ आलम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर तहसील भेजी। वहीं उन्होंने पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close