cricket

कोहली से लेकर गावस्कर तक ये स्टार क्रिकेटर्स ‘बिजनेस की पिच’ पर दिखा रहे कमाल

कोहली से लेकर गावस्कर तक ये स्टार क्रिकेटर्स 'बिजनेस की पिच' पर दिखा रहे कमाल

कोहली से लेकर गावस्कर तक ये स्टार क्रिकेटर्स ‘बिजनेस की पिच’ पर दिखा रहे कमाल सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी से लेकर विराट कोहली तक टीम इंडिया के कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स हैं, जिनके अपने व्यवसाय हैं और वे इसमें अपना कमाल दिखा रहे हैं। धौनी के फार्म में उगी जैविक फल-सब्जियों के साथ झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गे और अंडे की काफी मांग है। प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी)भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1985 में सुनील गावस्कर और सुमेध शाह ने की थी। बेशक यह मुख्य रूप से क्रिकेट के क्षेत्र में काम करने के लिए जानी जाती है, लेकिन गोल्फ, स्क्वैश, हॉर्स रेसिंग, हॉकी, बॉडीबिल्डिंग, तीरंदाजी और पानी के खेल जैसे अन्य खेलों में भी सेवाएं देती हैं।पूर्व कप्तान कपिल देव ने वर्ष 1995 में देव मुस्को लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्पोर्ट्स लाइट कंपनी की स्थापना की। मोहाली का आइएस बिंद्रा, मुंबई का ब्रेबोर्न, अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल, कटक का बाराबती व नगालैंड स्थित का दीमापुर स्टेडियम की प्रकाश व्यवस्था कंपनी द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close