गोण्डा में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ
गोण्डा में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

गोण्डा:गोण्डा में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ गोण्डा के नगर कोतवाल का है जहाँ पर गंदगी का अंबार है.सालो से खराब पड़ा होवा है शौचालय एक तरफ जहां देश जे प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गालियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था। लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में नगर कोतवाली में शौचालय बना है जो केवल नाम का है इस शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कोतवाली के अंदर बने शौचालय का उद्घाटन सदर विधायक ने किया था उद्घाटन के कुछ दिन शौचालय की साफ सफाई होती रही लेकिन उसके बाद शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया और वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है एक तरफ जहां देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं नगर कोतवाली में नगर कोतवाली की कमान आलोक राव को दी गई है वह और उनकी गाड़ी दोनों चमकती रहती है लेकिन उनकी नजर शौचालय पर नहीं जाती है कोतवाली है




