जाजमऊ में विश्व स्वास्थ दिवस पर समाज वादी पार्टी के मोहम्मद फखर इकबा डॉक्टर नासिर खान ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया
जाजमऊ में विश्व स्वास्थ दिवस पर समाज वादी पार्टी के मोहम्मद फखर इकबा डॉक्टर नासिर खान ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया

कानपुर : जाजमऊ में विश्व स्वास्थ दिवस पर समाज वादी पार्टी के मोहम्मद फखर इकबा डॉक्टर नासिर खान ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जाजमऊ में विश्व स्वास्थ दिवस पर समाज वादी पार्टी के मोहम्मद फखर इकबा डॉक्टर नासिर खान के सहयोग से जाजमऊक्षेत्र में आम लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। इस समाजवादी पार्टी के फखर इकबाल ने लोगों को कोराना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। समाजवादी पार्टी के मोहम्मद फखर इकबाल ने बताया कि ये हमारा कोई नया कार्य नहीं है, बल्कि हम लॉक डाउन के शुरू से ही वर्तमान समय में हमारे रियल हीरो पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य को सैनिटाइजर वितरित करती चली आयी है। इसके साथ ही अब तक हमने कई हज़ार परिवारों को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सूखा राशन भी वितरित किया है ।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन सभी योद्धाओं को सलाम करते हैं । जिन्होंने वर्तमान प्रतिकूल परिस्थिति के बावजूद मानवता की सेवा के लिए अपने जान की बाज़ी लगा दी। विशेष रूप से ज़िला प्रशासन एवं उनसे संबद्ध व्यक्ति और वो स्वास्थ्य कर्मी जो विपरीत परिस्थिति के बावजूद अपनी सेवाएं देते रहे अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। इसी के साथ पत्रकार भाइयों और नगर निगम के कर्मचारियों की सेवाओं को भी हम फरामोश नहीं कर सकते। आज हमारे सामने जो परिस्थिति है शायद मानव जाति के इतिहास में ऐसा पहले कभी ना हुआ हो, इसलिए हमें हौसले के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए, ज़िला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इस संकट की घड़ी को पार करना है। लेकिन संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए हम बहुत आवश्यक होने पार ही सुरक्षात्मक उपायों के साथ बाहर निकलें। दो गज़ की दूरी एवं मास्क को ज़रूरी बना लें। जिसे प्रमुख रूप से जाजमऊ चौकी प्रभारी मनोज कुमार पांडे मोहम्मद वकार इकबाल डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान डॉक्टर तनवीर मुन्ना मंत्री शकील अहमद इस्माइल पेप्सी आमिर रिजवान मोहम्मद परवेज आलम आदि लोग उपस्थित थे