घंटाघर चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के नीचे एमएम जौहौर एसोसिएशन का जोरदार प्रदर्शन
घंटाघर चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के नीचे एमएम जौहौर एसोसिएशन का जोरदार प्रदर्शन

घंटाघर चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के नीचे एमएम जौहौर एसोसिएशन का जोरदार प्रदर्शन कानपुर एमएम जोहर स्टेशन द्वारा नरसिंह नंद सरस्वती द्वारा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान उनके रसूल के शान में गुस्ताखी करने के दिए एमएम जोहार एसोसिएशन ने आज घंटाघर चौराहे पर रसूल की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंह नंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया एमएम जोहर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती व गले में नरसिंह नंद सरस्वती के पोस्टर लेकर और उनकी गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान एमएम जोहर एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हयात हाशमी ने कहा कि प्रशासन ने हमको घंटाघर चौराहे पर नजर बंद कर दिया नहीं तो हम शताब्दी ट्रेन रोको आंदोलन था हमारा साथ ही उन्होंने कमिश्नर के प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे 48 घंटे के अंदर नहीं मानी गई तो शुक्रवार को हम कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे को जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।