
झींझक :किसानों को सब्सिडी तो हम वैश्यों को क्यो नही किसानों को सब्सिडी तो हम वैश्यों को क्यो नही जबकि हम सभी सेलटैक्स इनकमटैक्स देकर राजस्व बढ़ाने का कार्य करते है संगठित रहे एक दूसरे से मिलना रखे उक्त बात मंगलवार को वैश्य होली मिलन समारोह के दौरान वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता ने झींझक के राम पैलेस मे कही।कस्बा झींझक स्थित राम पैलेस कैनाल रोड पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान मे वैश्य होली मिलन समारोह के आयोजन में नगर के वैश्य भाइयों ने एकत्रित होकर अबीर गुलाल फूलो को एक दूसरे पर उड़ाकर जमकर होली खेली समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य एकता परिषद के डा.सुमन्त गुप्ता ने समाज के लोगो से कहा कि सभी संगठित होकर रहे ऐसे आयोजनों मे आकर एक दूसरे से मिले सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही जबकि हम सभी सरकार का राजस्व बढ़ाने मे इनकमटैक्स, आयकर आदि देकर बढ़ाने का कार्य करते है तो कुछ नही किसी भी आपदा में भी हर तरह का सहयोग करते है भाइयों राजनीति में आना पढ़ेगा अगर तीन बच्चे है तो दो को दुकान की चाबी देना एक को राजनीति कराना ऑनलाइन सामान मंगाना बन्दकरो।