shivpuri

धूमधाम से मां कर्मा बाई जयंती

धूमधाम से मां कर्मा बाई जयंती

शिवपुरी :धूमधाम से मां कर्मा बाई जयंती कल 07/05/2021 कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी साहू समाज के लोगो को माक्स सेनेटाइजर का उपयोग करके ही मंदिर में ही प्रवेश दिया गया हर वर्ष की भांति ईश वर्ष भी भोती साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जी की 1005 बी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई श्री राम कुमार साहू रिटायर RAEO के द्वारा मां कर्मा बाई जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवम् सभी समाज बंधुओ से संगठित होने की अपील की एवं मां कर्मा बाई बताए गए मार्ग का अनुसरण करे मां कर्मा बाई की फुल माला की बोली साहू समाज सचिव श्री बिर्जेश साहू ने 4501रुपए में प्रात की ओर उनके पूरे परिवार को माला मालाओं से स्वागत किया उसके बाद बिर्जेश साहू जी। मां कर्मा बाई जी की आरती की आरती करने के बाद उसके बाद छोटा सा साहू समाज द्वारा भंडारा कराया गया कार्यक्रम का सन चालन साहू समाज अध्यक श्रीदेवेंद्र साहू जी ने किया एवं आभार व्यक्त साहू समाज महामंत्री श्री विनोद साहू ने किया इस मौके पर देवेंद्र साहू, बिर्जेश साहू,मोहन साहू उपाध्यक्ष ,राजू साहू मिस्त्री, अनिल साहू ,किशनलाल साहू,हीरालाल साहू, छोटे लाल साहू,रामसेवक साहू,रविशंकर साहू पत्रकार,जितेंद्र साहू,मोहित साहू पत्रकार,आकाश साहू ,केदार साहू,हरिराम साहू ,दाता राम साहू एवम् सभी साहू समाज बंधु उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close