केदारनाथ में अब फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी पर बैन, मंदिर परिसर में लगाया गया चेतावनी बोर्ड

केदारनाथ धाम पर अब वीडियो या रील्स बनाने पर बैन लगा दिया गया है। मंदिर समिति की ओर से अब सख्त कदम उठाया गया है। साथ ही पुलिस-प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।
समाचार एजेंसी के अनुसार,उत्तराखंड के श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाया है कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने एएनआई को बताया कि पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे। इसे देखते हुए सख्ती की गई है। मंदिर परिसर में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। इस बारे में मंदिर समिति ने पुलिस और प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने के बारे में अपील की थी। अब मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पूर्णतः वर्जित है।पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।