Kanpur Nagar

गोवंश के कटे सर मिलने से मचा हड़कंप

गोवंश के कटे सर मिलने से मचा हड़कंप

कानपुर :गोवंश के कटे सर मिलने से मचा हड़कंप आपको बता दें पूरा मामला बिठूर थाने के नारामऊ का है जहां गोवंश के करीब चार कटे हुए सर जीटी रोड के पास पड़े हुए मिले, गोवंश की हत्या कर सर काट के फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है,माहौल बिगाड़ने के तहत शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,अभी कुछ दिन पूर्व ही परगही बांगर गांव में देवी माता की मूर्ति को भी खंडित किया गया था और आज फिर से गोवंश के कटे हुए सर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है आखिर कब चलेगा पुलिस का चाबुक अगर इस तरह के शरारती तत्वों पर जल्द पुलिस का चाबुक नहीं चला तो आगे कोई बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गोवंश के अवशेषों को दफना दिया है पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close