देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के नारियांव में एक व्यक्ति की लाठी डंडों से की गयी पिटाई
देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के नारियांव में एक व्यक्ति की लाठी डंडों से की गयी पिटाई

देवरिया :मईल थाना क्षेत्र के नारियांव में एक व्यक्ति की लाठी डंडों से की गयी पिटाई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसके बाद आस पास के लोग व परिजन उसे भागलपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पूरा मामला यह नारियांव गाव की है जहाँ बीती रात गाव के ही गुलाब पाल का अपने पड़ोसियों से विबाद हो गया और मारपीट शरू हो गई । गुलाब की जमकर पिटाई की गई जहा अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र घटना स्थल पर पहुचे और पीड़ित परिवार से मिले ।इस बाबत पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नारियाव गाव के गुलाब का अपने पड़ोसियों के साथ मारपीट हुई । उसी में किसी ने गुलाब को उठा कर पटक दिया और वह बेहोश हो गया । जहां इलाज के लिए उसे भागलपुर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है ।




