ग्राम सभा सुल्तानपुर मे राज्य वित्त/चौदहवी वित्त योजना अन्तर्गत पक्के कार्यो के नाम पर लाखो का गबन
ग्राम सभा सुल्तानपुर मे राज्य वित्त/चौदहवी वित्त योजना अन्तर्गत पक्के कार्यो के नाम पर लाखो का गबन

सुल्तानपुर :ग्राम सभा सुल्तानपुर मे राज्य वित्त/चौदहवी वित्त योजना अन्तर्गत पक्के कार्यो के नाम पर लाखो का गबन उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे मनियर विकास -खंण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में हुए करोड़ों रुपए के सरकारी धन का बंदर-बांट करके गांव के लोगों को सड़क नाली हैंड पप्प , शौचालय जैसे गंभीर समस्याओं से वंचित रखा गया है। यह आरोप ग्रामीणों ने प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के आपसी मिली भगत के तहत घोटाला किया गया है। जिसकी जांच जिला अधिकारी महोदय बलिया को शिकायती प्रार्थना पत्र पुरुषोत्तम सिंह एवं ग्रामीणों के हस्ताक्षर से दिया गया है जिसकी जांच अभी तक नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है आज जॉब मीडिया कर्मी ने सच जानने के लिए गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला गांव में हुए 52 कार्यों का मौके पर नदारद मिला ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से खाते से धन निकालकर कुछ प्रमुख सरकारी औपचारिकताएं भी पूरा नहीं किया गया है जिनका विवरण निम्न है पहला राज्य बीत/ 14वां वित्त के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो के निर्देशों को दरकिनार करके कई ऐसे कार्य कराए गए हैं जो कि शासन से प्रतिबंधित है। आइए सुनते हैं ग्रामीण जनता की जुबानी एवं प्रधान प्रत्याशी सुग्रीव यादव की जुबानी एवं शिकायतकर्ता पुरुषोत्तम सिंह की जुबानी किया कह रहे है ग्रामीणों से जब पूछा गया इस बार किसको आप लोग प्रधान बनाएंगे कौन बनेगा इस बार प्रधान लोगों ने कहा कि इस बार प्रधान सुग्रीव यादव बनेंगे।