Pratapgarh

प्रतापगढ़ डीएम कैम्प कार्यालय में चर्चित गलीबाजी विधायक धीरज ओझा का हाईवोल्टेज ड्रामा

प्रतापगढ़ डीएम कैम्प कार्यालय में चर्चित गलीबाजी विधायक धीरज ओझा का हाईवोल्टेज ड्रामा

प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ डीएम कैम्प कार्यालय में चर्चित गलीबाजी विधायक धीरज ओझा का हाईवोल्टेज ड्रामा प्रतापगढ़ डीएम कैम्प कार्यालय में चर्चित गलीबाजी विधायक धीरज ओझा का हाईवोल्टेज ड्रामा। एडीएम घुटनों पर बैठ गए विधायक जी को मनाने कोल्डड्रिंक भी मंगाया लेकिन विधायक जिद पर अड़े रहे बात नही बनी तो डीएम आवास परिसर में ही कुर्ता उतार कर लेट गए जमीन पर और एसपी पर लगाने लगे पिटाई का आरोप। बता दे की आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया का पहला दिन है। सत्तापक्ष के विधायक वोटर लिस्ट में फ़ेरबदल कराने को अफसरों पर दबाव बनाने में जुटे हुए है। दबाव बनाने को डीएम आवास पर रचा गया हाईवोल्टेज ड्रामा। अपनी ही व्यवस्था और सरकार पर विधायक खड़े कर रहे है सवाल। क्या कुछ कहना है चर्चित गालीबाज विधायक का खुद सुनिए उन्ही की जुबानी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close