Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)
बीमारी या बहाना मोहाली कोर्ट में व्हील चेयर पर आया था मुख्तार, यूपी पहुंचते ही पैरों पर चलने लगा
बीमारी या बहाना मोहाली कोर्ट में व्हील चेयर पर आया था मुख्तार, यूपी पहुंचते ही पैरों पर चलने लगा

बीमारी या बहाना मोहाली कोर्ट में व्हील चेयर पर आया था मुख्तार, यूपी पहुंचते ही पैरों पर चलने लगा यूपी का डॉन कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी अपने पैरों पर चल रहा है, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है।यूपी पहुंचते ही मुंख्तार अंसारी की सारी चालबाजी खत्म हो गई. यूपी जाते ही वह अपने पैरों पर आ गया. इससे पहले मोहाली कोर्ट में वह व्हील चेयर पर पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक रोपड़ जेल में यूपी पुलिस ने हैंडओवर लिया तब भी मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर था. कुछ घंटे के सफर बाद वह जब कानपुर देहात के सट्टी थाने पर पहुंचा जहां पेशाब करने के लिए एम्बुलेंस से उतरा था. ये तस्वीरें देखिए माफिया मुख्तार अंसारी की जहां बिना व्हीलचेयर के जाता हुआ नजर आ रहा है। तब उसने किसी तरह की व्हील चेयर का सहारा नहीं लिया।


