Shravasti
श्रावस्ती में सज गई प्रतीक चिन्हों की दुकानें
श्रावस्ती में सज गई प्रतीक चिन्हों की दुकानें

श्रावस्ती :श्रावस्ती में सज गई प्रतीक चिन्हों की दुकानें श्रावस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह मिल चुके हैं। चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों की भीड़ प्रचार सामग्रियों की दुकानों की ओर मुड़ने लगी। निशान पहचनवाने के लिए कसरत शुरू हो गई है
प्रतीक चिन्ह आवंटित होते ही मुख्यालय भिनगा से लेकर ब्लॉक कार्यालयों के सामने प्रचार सामग्रियों की दुकानें सज गई।यहां उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई। हालांकि मौके पर प्रचार सामग्री तो मिल रही थी, लेकिन इसकी मंहगाई प्रत्याशियों को अखर रही थी। मंहगाई के बावजूद प्रत्याशी अपने-अपने निशान के चिन्हों को खरीदने के लिए इन दुकानों पर जुटे हुए हैं।



